Christian Song | परमेश्वर न्याय संग उतरता है (Hindi Subtitles)
बड़े लाल अजगर के देश में उतरते समय,
परमेश्वर का मुख फिरता जगत की ओर, और वो थरथराती।
क्या कोई स्थान है जो उसके न्याय से बचा है?
या उसकी भयानक सज़ा से?
जहाँ वो जाता विनाश का बीज है बोता,
पर इसके द्वारा वो उद्धार करता और प्रेम अनन्त दिखाता।
पर इसके द्वारा वो उद्धार करता और प्रेम अनन्त दिखाता।
परमेश्वर चाहता कि सब उसको जानें, और देखें और आदर मानें।
युगों से वो देखा न गया, पर अब वो कितना असल है।
परमेश्वर चाहता कि सब उसको जानें, और देखें और आदर मानें।
युगों से वो देखा न गया, पर अब वो कितना असल है।
पर अब वो कितना असल है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
आपके लिए अनुशंसित:
परमेश्वर के भजन - नये युग में स्तुति - प्रभु की वापसी का स्वागत करें ये भजन प्रभु की वापसी की पूर्ण समझ पाने में आपकी मदद करेंगे।