Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर ने पाई है महिमा अपनी सभी रचनाओं के बीच (Lyrics)
पहले की तरह नहीं है आज का वक़्त
अपने सिंहासन से मुस्कुराता है परमेश्वर।
जिन पर प्राप्त की है उसने विजय,
झुकते हैं उसके सामने, करते हैं उसकी आराधना।
पहले के तरह नहीं हैं आज के लोग।
क्या परमेश्वर का कार्य नहीं वर्तमान के लिए, उसकी महिमा के लिए?
एक उज्ज्वल कल के लिए, सुनहरे कल की ख़ातिर,
परमेश्वर प्रकट करेगा इंसान में कई गुना ज़्यादा काम अपना,
ताकि अभिव्यक्त हो उसकी महिमा सारी
उस इंसान में, जिसे बनाया है उसने।
बनाता है इसे परमेश्वर अपना नियम, अपने काम का उसूल।
चाहते हैं जो लोग साथ देना, उठो, करो उसके लिए कड़ी मेहनत,
ताकि परमेश्वर की महिमा फैले और आसमान में।
अब है समय शानदार मनसूबों को पूरा करने का।
परमेश्वर के स्थान में, जो हैं उसकी देखभाल में,
उन्हें मिलता है प्यार और संरक्षण,
मिलता है अपनी प्रतिभा के माध्यम से
परमेश्वर के लिए उपयोगी होने के लिए हर मौक़ा।
अपने काम की सेवा के लिए वो करता है हर चीज़ का उपयोग।
आसमान में उड़ने वाले पंछी हैं आकाश में उसकी महिमा।
सागर और महासागर हैं पृथ्वी पर उसके कार्य।
सभी चीज़ों के स्वामी के रूप में,
परमेश्वर की महिमा प्रकट करता है इंसान।
हर चीज़ का प्रबंधन करता है परमेश्वर,
ताकि हर चीज़ बढ़े और पनपे जीवन से।
एक उज्ज्वल कल के लिए, सुनहरे कल की ख़ातिर,
परमेश्वर प्रकट करेगा इंसान में कई गुना ज़्यादा काम अपना,
ताकि अभिव्यक्त हो उसकी महिमा सारी
उस इंसान में, जिसे बनाया है उसने।
जो कुछ भी बनाया परमेश्वर ने, उसकी महिमा विश्राम करेगी उन पर।
आपके लिए अनुशंसित:
प्रभु यीशु मसीह के वचन--आपको नये प्रकाश रोशनी में लाना--अधिक जानने के लिए क्लिक करें
Hindi Gospel Song With Lyrics | परमेश्वर की सारी सृष्टि उसकी प्रभुता के अधीन होनी चाहिए