Prayer Song in Hindi| परमेश्वर हमारी आत्माओं को एक बार फिर प्रेरित करे
Prayer Song in Hindi | परमेश्वर हमारी आत्माओं को एक बार फिर प्रेरित करे
हे परमेश्वर, धरती के लोगों पर,
तुम्हारा आत्मा बरसाए अनुग्रह,
ताकि मेरा दिल पूरी तरह हो जाए तुम्हारा,
ताकि मेरी आत्मा हो सके प्रेरित,
अपनी आत्मा और दिल में मैं देख सकूं तुम्हारी मनोरमता,
धरती के लोग देख सकें तुम्हारी सुंदरता।
हे परमेश्वर, तुम्हारा आत्मा एक बार फिर प्रेरित करे हमारी आत्माएं।
हमारी आत्माओं को करे प्रेरित,
ताकि हमारा प्रेम रहे हमेशा, बदले न कभी।
हां, हमें करे एक बार फिर प्रेरित, ओह,
हमें करे एक बार फिर प्रेरित, हे परमेश्वर।
हमारी आत्माओं को करे प्रेरित, ताकि हमारा प्रेम रहे हमेशा,
बदले न कभी, हे परमेश्वर!
परमेश्वर पहले लेता है हमारे दिल का इम्तेहान।
वह प्रेरित करेगा हमारी आत्माएं,
जब हम अपना दिल उसमें उंडेल देंगे।
बस आत्मा में देख सकते हैं हम परमेश्वर है महान,
वो है प्यारा और सर्वोच्च।
ये है मनुष्य में आत्मा का मार्ग। ये है मनुष्य में आत्मा का मार्ग।
हे परमेश्वर, तुम्हारा आत्मा एक बार फिर प्रेरित करे हमारी आत्माएं।
हमारी आत्माओं को करे प्रेरित, ताकि हमारा प्रेम रहे हमेशा,
बदले न कभी।
हां, हमें करे एक बार फिर प्रेरित, ओह,
हमें करे एक बार फिर प्रेरित, हे परमेश्वर।
हमारी आत्माओं को करे प्रेरित, ताकि हमारा प्रेम रहे हमेशा,
बदले न कभी, हे परमेश्वर!
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
सम्बन्धित सामग्री: ईसाई धर्म की प्रार्थना | प्रार्थना करने का सही तरीका | अपनी प्रार्थनाओ को परमेश्वर तक पहुँचाए
यहाँ पर समृद्ध ईसाई भजन हैं, जो आपके लिए एक नया दृश्य-श्रव्य मनोरंजन लाता हैं।