Hindi Christian Movie अंश 1 : "भक्ति का भेद" - मनुष्य के पुत्र के आने का रहस्य
Hindi Christian Movie अंश 1 : "भक्ति का भेद" - मनुष्य के पुत्र के आने का रहस्य
प्रभु की वापसी की बात करते हुए, प्रभु यीशु ने कहा, "तुम भी तैयार रहो; क्योंकि जिस घड़ी तुम सोचते भी नहीं, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा" (लूका 12: 40)। (© BSI) "क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दुःख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ "(लूका 17: 24-25)। (© BSI) इन भविष्यवाणियों में "मनुष्यों का पुत्र आया है" या "मनुष्य के पुत्र के आगमन" का उल्लेख किया गया है, तो "मनुष्य के पुत्र के आगमन" का क्या मतलब है? किस तरह से प्रभु यीशु वापस लौटेंगे? यह छोटी फिल्म आपको सत्य का खुलासा करेगी।
आपके लिए अनुशंसित:
बाइबिल के उपदेश आपको बाइबल की गहराई में जाने और परमेश्वर की इच्छा को समझने में मदद करता हैI