मसीही गीत | समय (Hindi Subtitles)
"तुम्हारा आना कर देता है भटके व्यथित जीवन का अंत। मुझको दिखती उम्मीद की किरण, स्वागत करती हूँ सुबह की रोशनी का। दूर कोहरे में पाती हूँ झलक तुम्हारे रूप की। वो चमक है, वो चमक है तुम्हारे चेहरे की।......" Hearing this touching hymn, I was deeply moved. The scenes that I had painfully struggled in this world floated before my eyes. Previously, I desperately sought and struggled but found no direction of my progress. During that period, I felt totally perplexed and pained. It is God who brings me the light and bestow me the living water of life. My deadly still soul got sustenance and watering. Walking on the way of pursuing the truth, I don't feel dark and pained anymore. Let's listen respectfully to this hymn, Time, and offer up our sincere praise to God.
मसीही गीत | समय (Hindi Subtitles)
अकेली रूह चली आई है इतनी दूर से,
भविष्य को जाँचती, अतीत को खोजती,
कड़ी मेहनत करती, सपनों का पीछा करती।
कड़ी मेहनत करती, सपनों का पीछा करती।
इस बात से अनजान, कहाँ से आती-जाती है वो,
आँसुओं में पैदा होती, मायूसी में गुम होती।
आँसुओं में पैदा होती, मायूसी में गुम होती।
कदमों तले कुचली जाती ख़ुद को संभालती फिर भी।
तुम्हारा आना कर देता है भटके व्यथित जीवन का अंत।
मुझको दिखती उम्मीद की किरण, स्वागत करती हूँ सुबह की रोशनी का।
दूर कोहरे में पाती हूँ झलक तुम्हारे रूप की।
वो चमक है, वो चमक है तुम्हारे चेहरे की।
भटक गई थी मैं कल अनजान देश में,
मगर आज पा ली है राह मैंने अपने घर की।
ज़ख़्मों से छलनी, इंसान से अलग, जीवन सपना है,
मैं विलाप करती हूँ।
तुम्हारा आना कर देता है भटके व्यथित जीवन का अंत।
अब खोई हुई नहीं हूँ, भटकी हुई नहीं हूँ मैं। अब अपने घर में हूँ मैं।
तुम्हारा सफ़ेद लिबास दिखता है मुझे। वो चमक है, वो चमक है तुम्हारे चेहरे की।
तुम्हारा आना कर देता है भटके व्यथित जीवन का अंत।
अब खोई हुई नहीं हूँ, भटकी हुई नहीं हूँ मैं। अब अपने घर में हूँ मैं।
तुम्हारा सफ़ेद लिबास दिखता है मुझे। वो चमक है, वो चमक है तुम्हारे चेहरे की।
कितने जनम लिये, जनम लिये कितने साल इंतज़ार किया,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अब आगमन हुआ।
अकेली रूह को मिल गई राह, अब दुखी नहीं है ये।
हज़ारों साल का ये सपना।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
आपके लिए अनुशंसित:
Jesus Song Hindi-Two Thousand Years of Longing-Meet With the Lord Soon