"कितनी सुंदर वाणी।" क्लिप 3 - क्या बाइबल के बाहर परमेश्वर के कोई वचन या कार्य नहीं हैं?
Hindi Christian Video "कितनी सुंदर वाणी।" क्लिप 3 - क्या बाइबल के बाहर परमेश्वर के कोई वचन या कार्य नहीं हैं?
धार्मिक मंडलियों में ज़्यादातर लोग यह मानते हैं कि परमेश्वर के सभी वचन बाइबल में हैं, और बाइबल के बाहर किसी भी बात का उनके कार्य और वचनों से कोई संबंध नहीं है। वे बाइबल के बाहर उनकी वापसी के बारे में उनके कथनों की खोज नहीं करते। इस धारणा से चिपके रहने पर, क्या वे प्रभु की वापसी पर उनका स्वागत कर पायेंगे? क्या परमेश्वर सिर्फ़ बाइबल में मौजूद वचन कहने तक ही सीमित हैं? बाइबल कहती है: "और भी बहुत से काम हैं, जो यीशु ने किए; यदि वे एक एक करके लिखे जाते, तो मैं समझता हूँ कि पुस्तकें जो लिखी जातीं वे संसार में भी न समातीं" (यूहन्ना 21:25)।(© BSI) परमेश्वर कहते हैं: "वह सब जो बाइबिल में लिखा है वह सीमित है और परमेश्वर के सम्पूर्ण कार्य का प्रतिनिधित्व करने में असमर्थ है" ("वचन देह में प्रकट होता है" से)।
अनुशंसित: बाइबल का अर्थ-बाइबल के बारे में-परमेश्वर क्या कहते हैं
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनने उन सत्यो को उजागर किया हैं जिसे हमें समझने की आवशकता हैं, और अधिक वीडियो देखने के लिए हमारे आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है।